झारखण्ड धनबाद

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक अवैध कट को बंद करने व डिवाइडर की हाइट बढ़ाने का निर्णय

धनबाद(खबर आजतक):- उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आज देर शाम समाहरणालय के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तथा सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक लगभग 50 अवैध कट को बंद करने एवं सड़क पर बने डिवाइडर की हाइट को बढ़ाने का निर्णय लिया गया।साथ ही आठ लेन सड़क पर अवैध पार्किंग के विरुद्ध, झरिया के कतरास मोड़ से डी-नोबिली स्कूल तक, झरिया बाजार, सिटी सेंटर, बैंक मोड़ में अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।बैठक के दौरान कोयला लोडेड ट्रक को तिरपाल से ढंकने, हाईवा सहित अन्य भारी वाहनों के कागजात की नियमित रूप से जांच करने, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच के लिए नियमित रूप से अभियान चलाने, टोटो (इलेक्ट्रिक रिक्शा) एवं ऑटो रिक्शा के रूट निर्धारण के लिए समिति बनाकर बैठक करने, शहर के विभिन्न विद्यालयों के पास विद्यालय शुरू होने एवं विद्यालय समाप्त होने के समय उत्पन्न यातायात समस्या का समाधान करने, तोपचांची एवं मानटांड में विद्यालय अवधि के दौरान सड़क पर बेरिकेडिंग लगाने को लेकर चर्चा की गई।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने धनबाद बोकारो रोड तथा राजगंज महुदा रोड के जंक्शन पॉइंट पर दुर्घटना को रोकने के लिए एनएचएआइ को निर्देशित किया। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ने गुड सेमेरिटन एवं गोल्डन आवर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल ले जाने वाले या वालों को ₹2000 से ₹5000 तक का नगद पुरस्कार देने का प्रावधान है। इस संबंध में लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया!बैठक में उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री महेश्वर महतो, डीएसपी ट्रैफिक श्री राजेश कुमार, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि श्री नितिन भट्ट, माननीय विधायक टुंडी के प्रतिनिधि श्री वसंत महतो, माननीय विधायक धनबाद के प्रतिनिधि श्री मनोज मालाकार, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि श्री के.डी. पांडेय, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री कुमार महतो के अलावा स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ झारखंड, एनएचएआइ, आरसीडी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

युवा राजद पश्चिमी सिंहभूम में कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन

admin

संदीप पासवान एनसीपी के पलामू जिलाध्यक्ष मनोनित

admin

हज़ारीबाग़ : ACB ने मनरेगा के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

admin

Leave a Comment