Uncategorized

सत्यपाल मल्लिक के बयान के बाद भारत देश की बदनामी पुरे विश्व में हो रही : अनिल सिंह

बोकारो (ख़बर आजतक): सेक्टर-4 शहीद चोक स्थित महात्मा गाँधी के प्रतिमा स्थल पर बोकारो बिकास फोरम द्वारा एक दिवसीय मौन सांकेतिक धरना दिया गया.इस धरने में फोरम के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा की आज देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं पूर्ब राष्ट्रपति उनके ही पार्टी के चुने हुए गवर्नर सत्यपाल मल्लिक ने इन तीनो के ऊपर देश एवं सेना की सुरक्षा पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है जिसके कारण भारत देश की बदनामी पुरे विश्व में हो रही है.पूर्ब गवर्नर सत्यपाल मल्लिक ने कहा की पुलवामा हमला भारत सरकार की सोची समझी साजिश है,जिसके कारण इतनी बड़ी घटना हुई.भारत माँ के 40 जवान शहीद हो गए यह केन्द्र सरकार की लापरवाही है.इस घटना की नाकामियों को छुपाते हुए केन्द्र सरकार जवानों के श्रधांजलि कार्यकर्मो को इभेन्ट बना दिया.
1 क्यों मौन है प्रधान एव गृहमंत्री सतपाल मालीक के बातो पर पूछता है भारत ?
2 पुलवामा हमला मैं हुए भारत माँ सा 40 सहीद जवानों के परिवारों को कब मिलेगी इंसाफ पूछता है भारत प्रधान एव गृहमंत्री से ?
3 क्यों मौन है प्रधान सेवक गौतम अदानी नीरव मोदी ललित मोदी के सवालो पर पूछता है भारत ?
4 56 इंच का सीना वाले प्रधान सेवक क्यों झुक गए सत्यपाल मल्लिक के बातो पर पूछता है भारत ?

Related posts

सरला बिरला में स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा उद्यमिता, स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर भारत पर युवा संवाद का आयोजन

admin

Anupamaa: डिंपल के दोषियों को मिली जमानत, घर के इस सदस्य पर आ सकती है मुसीबत

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

Leave a Comment