गोमिया झारखण्ड बोकारो

सत्यम क्रिकेट क्लब स्वांग ने देश के जवानों के साथ रक्षाबंधन किया।

गोमिया (ख़बर आजतक): सत्यम क्रिकेट क्लब स्वांग द्वारा रविवार को क्लब के महिला खिलाड़ियों द्वारा देश की सुरक्षा में तैनात जवानों ( सी आर पी एफ 26 बटालियन स्वांग ) को माथे पे तिलक लगाकर व कलाई में राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। साथ ही उनके सदा सुख – समृद्धि के लिए कामना की। जवानों ने भी बहनो को उपहार देकर सदा उनको रक्षा करने का वचन दिया। असिस्टेंट कमांडेड एन बालामुरुगन ने भावुक होकर कहा की आज क्लब के महिला खिलाड़ियों ने हम सभी की कलाई पे राखी बांधकर यह एहसास ही नहीं होने दिया की हमलोग अपने – अपने घरों से दूर है।

उन्होंने उपस्थित सभी बहनो से हर संभव मदद कराने की बात कही। तब बहनो ने भी एक स्वर में कहा आने वाले हर त्यौहार आप सभी के साथ मनाएंगे। इस मौके पर कैम्प के तरफ से सभी को नास्ता करवाया गया। मौके पर सी आर पी एफ 26 बटालियन के जवान के अलावा अमरावती देवी, लक्ष्मी देवी, रूपा, सुखमती ऋतू, रिया, प्रिया,प्रीति, रेशमा, काजल, पूजा,कविता,नंदनी, मनीषा, मुस्कान, कुमकुम, दिव्यांका, लक्ष्मी आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

डॉ रामेश्वर उराँव ने चैंबर में किया वीडियो कॉफ्रेंसिंग कक्ष का शुभारंभ

admin

पेटरवार : रामनवमी व ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

admin

झारखंड सरकार विधि सम्मत तरीके से काम नहीं कर रही : सरयू राय

admin

Leave a Comment