झारखण्ड राँची

सदन के बाहर छात्रों का धरना-प्रदर्शन: 28 अगस्त को सीएम से होगी वार्ता

नितीश मिश्र

राँची (खबर आजतक): मानसून सत्र के दौरान सदन के भीतर विपक्षी दलों का विरोध जारी है, वहीं बाहर प्रतियोगी छात्रों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं को लेकर नाराज छात्रों ने पुराना विधानसभा परिसर से पदयात्रा शुरू की और न्यू विधानसभा परिसर कुटे मैदान पहुँचे। इस दौरान पुलिस-प्रशासन से उनकी नोकझोंक भी हुई, लेकिन छात्र खेत-पगडंडियों से आंदोलन स्थल तक पहुँचे और सरकार व जेएसएससी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

धरना स्थल पर छात्रों का समर्थन करने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो भी पहुँचे। उन्होंने छात्रों के साथ धरना दिया और देर शाम सरकार के प्रतिनिधि दल से टेलीफोनिक वार्ता कर आंदोलनकारियों की माँगों का ज्ञापन सदर कार्यपालक दंडाधिकारी मो. जफर हसनात को सौंपा।

छात्रों की पाँच प्रमुख माँगें

  1. शीघ्र JETET परीक्षा का आयोजन।
  2. फील्ड वर्कर्स, उत्पाद सिपाही, एलडीसी का रिजल्ट जारी करना।
  3. झारखण्ड पुलिस व दरोगा की वैकेंसी निकालना।
  4. प्रतियोगी परीक्षाओं में न्यूनतम पाँच वर्ष की आयु सीमा में छूट।
  5. परीक्षा कैलेंडर जारी कर उसका पालन।

देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि छात्रों की माँगें पूरी तरह जायज हैं। सरकार से हुई बातचीत के बाद तय हुआ है कि 28 अगस्त को छात्र मंडली मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात करेगी और अपनी माँगें सीधे उनके सामने रखेगी।

छात्र नेता चंदन कुमार रजक ने कहा कि पिछले नौ वर्षों से जेटेट परीक्षा नहीं हुई है, जिससे प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की फौज लगातार बढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और जेएसएससी बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद उदासीन रवैया अपनाए हुए है।

Related posts

बोकारो इस्पात सयंत्र के मंसा सिंह गेट के समीप नव-विकसित ग्रीन ओएसिस गार्डेन का उद्घाटन

admin

मतदान प्रक्रिया में प्रीसाइडिंग ऑफिसर की भूमिका महत्वपूर्ण- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

admin

मुरहुलसुदी के तीन छात्रों को एनएमएमएस में मिली सफलता….

admin

Leave a Comment