झारखण्ड राँची राजनीति

सदन में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को मारने दौड़े भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता सदन के अंदर इरफान अंसारी को मारने दौड़े। इस दौरान उमाशंकर अकेला ने शशि भूषण मेहता को ऐसा करने से रोका। यह सब देख अपने आसन से स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो खड़े हो गए. दरअसल सदन की कार्यवाही शुरु होते ही इरफान अंसारी के बयान पर बवाल मच गया। भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि सदन में कान पकड़कर इरफान अंसारी माफी माँगें। ऐसा नहीं करने पर मैं उनकी ऐसी की तैसी कर दूँगा। इस दौरान शशिभूषण मेहता न इरफान अंसारी को कहा कि मंदिर में जाते हैं, चुनरी ओढ़कर ड्रामा करते हैं, टीका मिटाते हैं। इसके बाद जैसे ही विधायक इरफान सदन के अंदर आए, शशिभूषण मेहता बाँह चढ़ाते हुए इरफान की ओर इशारा करते हुए बोले कि आओ इधर आओ और मारने के लिए दौड़ पड़े।

Related posts

मनोज कपरदार को मिलेगा जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान

admin

तेनुघाट में वट सावित्री व्रत की धूम: सुहागिनों ने बरगद वृक्ष की परिक्रमा कर मांगा पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद

admin

कोल इंडिया द्वारा आयोजित मैराथन 2024 कल, 7500 से अधिक धावक लेंगे हिस्सा

admin

Leave a Comment