झारखण्ड राँची राजनीति

सदन में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को मारने दौड़े भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता सदन के अंदर इरफान अंसारी को मारने दौड़े। इस दौरान उमाशंकर अकेला ने शशि भूषण मेहता को ऐसा करने से रोका। यह सब देख अपने आसन से स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो खड़े हो गए. दरअसल सदन की कार्यवाही शुरु होते ही इरफान अंसारी के बयान पर बवाल मच गया। भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि सदन में कान पकड़कर इरफान अंसारी माफी माँगें। ऐसा नहीं करने पर मैं उनकी ऐसी की तैसी कर दूँगा। इस दौरान शशिभूषण मेहता न इरफान अंसारी को कहा कि मंदिर में जाते हैं, चुनरी ओढ़कर ड्रामा करते हैं, टीका मिटाते हैं। इसके बाद जैसे ही विधायक इरफान सदन के अंदर आए, शशिभूषण मेहता बाँह चढ़ाते हुए इरफान की ओर इशारा करते हुए बोले कि आओ इधर आओ और मारने के लिए दौड़ पड़े।

Related posts

रजरप्पा मंदिर पूजा करने जा रहे ऑल्टो कार को बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर

admin

BSL NEWS : बीएसएल में कैश फ्रॉम ट्रैश अभियान के तहत सामानों की पहली खेप सीओ एव सीसी विभाग रवाना की गई

admin

अश्विनी वैष्णव से मिले बाउरी व ढुल्लू, धनबाद ‐ चंद्रपुरा रेलखंड के 20वें किमी में अवस्थित अंडरपास की चौड़ाई हेतू सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment