झारखण्ड राँची राजनीति

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, मेहनत ही एक मात्र विकल्प : सुदेश

सिल्ली में मेधा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, मेधावी छात्र-छात्राओं को विधायक सुदेश महतो ने किया सम्मानित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची/सिल्ली(खबर_आजतक): आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक सुदेश महतो ने सिल्ली स्थित अंबेडकर पार्क के समीप आयोजित प्रखण्ड स्तरीय मेधा सम्मान समारोह में कहा कि जीवन में निश्चित लक्ष्य होना आवश्यक है। आप सभी अपने निर्धारित लक्ष्य के लिए दृढ़ संकल्पित होकर परिश्रम करें। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, इसके लिए मेहनत ही एक मात्र विकल्प है। आप में अद्भुत क्षमता है, आपको केवल उसे पहचानने और उसे पूरी तरह से विकसित करने की आवश्यकता है।

इस मौके पर इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले प्रखण्ड के सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि सपने देखना बहुत जरूरी है, लेकिन उससे भी जरूरी है उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करना। हर दिन कुछ नया सीखें, खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करें और चाहे किसी भी परिस्थिति क्यों न आ जाए कभी भी हार न मानें। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के इस दौर में खुद को आगे रखने के लिए नए कौशल और नई तकनीकों को आत्मसात करें।

आपका ध्यान केवल एक अच्छे विद्यार्थी बनने पर नहीं होना चाहिए, बल्कि एक अच्छा इंसान बनने पर भी होना चाहिए। अपनी जिम्मेदारियों को समझें, समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाएं और हमेशा ईमानदारी और नैतिकता के मार्ग पर चलें। शिक्षा एक ऐसा साधन है जो आप सभी विद्यार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र में सक्षम बनाता है। ज्ञान की प्राप्ति जीवन में सफलता की नींव है।

गूँज परिवार द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में प्रखंड टॉपर और विद्यालय टॉपर छात्र-छात्राओं को स्मार्ट टैब और स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्मान पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने सुदेश महतो और गूंज परिवार के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।

इस अवसर पर मुकुन्द चन्द्र मेहता, जयपाल सिंह, सचिव सुनील सिंह, संजय सिद्धार्थ, सुशील महतो, बिना चौधरी, जितेंद्र बड़ाईक, आरती देवी, सोमरी देवी, धीरेन्द्र महतो आदि उपस्थित थे।

Related posts

युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले चिंता जनक : डॉ निशांत

admin

NABET (नाबेट) से मान्यता प्राप्त करने वाला झारखंड का पहला एकमात्र विद्यालय बना चिन्मय विद्यालय बोकारो

admin

निगम चुनाव नहीं कराकर आमजन को नगरीय सुविधा से वंचित रखना चाहती हेमन्त सरकार : दीपक प्रकाश

admin

Leave a Comment