दिन भर मतगणना केंद्र पर मुस्तैद रहें पदाधिकारी, डीईओ सह डीसी एवं एसपी बोकारो करते रहें मॉनिटरिंग
बोकारो (ख़बर आजतक) : विधानसभा आम चुनाव 2024 अंर्तगत जिले के सभी 04 विधानसभा क्षेत्रों 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो एवं 37 चंदनकियारी की मतगणना संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने मतगणना केंद्र में विभिन्न संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी, कर्मचारी और टीम वर्क के माध्यम से मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। कहा कि एक वर्ष में लोकतंत्र के 02 महापर्व लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को जिला प्रशासन ने बहुत ही सुचारू रूप एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया।

उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की या किसी ने भी मतगणना की प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह खड़ा नहीं* किया। सारी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता चुनाव आयोग के मार्ग दर्शन/जारी गाइडलाइन के अनुरूप संपन्न कराया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र से योगेन्द्र प्रसाद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र से श्री जय मंगल सिंह (अनूप सिंह) (इंडियन नेशनल कांग्रेस), 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र से श्वेता सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस) एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से उमाकांत रजक (झारखंड मुक्ति मोर्चा) विजय घोषित हुए हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि मतगणना का कार्य ससमय संपन्न हुआ। इसके लिए सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) ने कड़ी मेहनत की है।
मौके पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री मनोज स्वर्गियारी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
जानकारी हो कि, कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास, बोकारो स्थित मतगणना केंद्र पर दिन भर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मुस्तैद रहें। मतगणना कार्यों का मॉनिटरिंग करते रहें।