झारखण्ड धार्मिक राँची

सभी अखाड़े के समन्वय से ऐतिहासिक होगा रामनवमी शोभायात्रा: ललित ओझा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री सनातन महापंचायत राँची महानगर की बैठक कोकर फिरायालाल बैंक्वेट हॉल में महानगर संयोजक युवराज पासवान की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश के मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा, संजय जायसवाल, संजय मिनोचा, संजय महतो, चंदन प्रजापति उपस्थित थे।

विज्ञापन

श्री सनातन महापंचायत की बैठक में बूटी मोड़, बाँधगाड़ी कोकर के अखाड़े के सैकड़ो युवा रामभक्त के बीच तिलक लगाकर हनुमान चालीसा का वितरण हुआ।

वहीं श्री सनातन महापंचायत के प्रदेश मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा ने युवा रामभक्तों से रामनवमी शोभायात्रा झाँकी में उत्साह के साथ अपने राम झंडा के साथ निकले एवं सभी युवा साथी को अपने-अपने घर पर राम झंडा लगाने के लिए भी कहा एवं हर मंगलवार को शाम को बजरंगबली के मंदिर में आरती में सर्वाधिक संख्या में अपने अपने क्षेत्र में शामिल होने का भी आग्रह किया।

इस श्री सनातन महापंचायत का संचालन रणधीर कुमार रजक ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नवीन सिंह पोली ने किया।

इस अवसर पर राजेश प्रजापति, राणा रणधीर, दीपक दास, अवनीश सिंह, नवीन सिंह, साकेत राज, नियर राज सनी पासवान, सनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

हनुमान चालीसा रहस्य कथा का श्रवण करने पहुँचे डॉ यदुनाथ पाण्डेय, लिया आशीर्वाद

admin

हेमन्त सोरेन से राज्य सरकार के नवनियुक्त मंत्रीगणों ने शिष्टाचार भेंट की।

admin

राष्ट्रपति से मिली आशा लकड़ा, दी दीपावली की शुभकामना

admin

Leave a Comment