झारखण्ड राँची

सभी ट्रेनों में बोगियाँ बढ़ाई जाए : विकास विजयवर्गीय

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की रेलवे उपसमिति की बैठक शनिवार को उप समिति चेयरमैन विकास विजयवर्गीय एवं संदीप नागपाल की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में रेलवे से जुड़ी कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस दौरान उप समिति चेयरमैन विकास विजयवर्गीय ने कहा कि राँची से चलने वाली जितनी भी ट्रेनें हैं अधिकतर ट्रेनों में सीट वेटिंग में जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसको मद्देनज़र रखते हुए चैम्बर द्वारा ट्रेनों में एक्स्ट्रा बोगियों की माँग की गई। इसके अलावा रेलवे स्टेशन में कुलियों की भारी कमी को देखते हुए कुलियों की भी माँग की गई। ट्रेनों में कोक्रोचेस एवं चूहों का भी आतंक काफी बढ़ गया है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए अविलम्ब ही इस पर कार्रवाई की जाए यह भी माँग की गई। इसके साथ ही राँची-पटना वन्दे भारत ट्रेन की शुरुआत पर चैम्बर की तरफ से आभार जताया गया एवं यह कहा गया कि जल्द ही राँची – हावड़ा ट्रेन भी शुरु की जाए।

इस दौरान उप समिति के को-चेयरमैन संदीप नागपाल ने देहरादून वाया लखनऊ – हरिद्वार ट्रेन के पुनः चलन की मांग की एवं, राँची से अमृतसर सुपरफास्ट ट्रेन चलायी जाये इसकी भी माँग की गई। इसके साथ साथ यह फैसला लिया गया कि समय समय पर झारखण्ड चैम्बर की रेलवे उपसमिति निरिक्षण हेतू स्टेशन जाकर निरीक्षण करेगा।

इस बैठक में झारखंड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपसमिति चेयरमैन विकास विजयवर्गीय, को-चेयरमैन संदीप नागपाल सदस्य प्रमोद सारस्वत, परमजीत सिंह चान्हा, संतोष अग्रवाल, राजीव चौधरी उपस्थित थे।

Related posts

राँची में निर्माणाधीन ड्रीम हाउस प्रोजेक्ट का एक हिस्सा गिरा, प्रभावित लाभुकों ने नगर निगम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

admin

जेवीएम श्यामली में मनाया गया मानसिक स्वास्थ्य दिवस

admin

बेरमो : फुसरो नप के पीसीसी पथ पर लगा दिया गया गेट

admin

Leave a Comment