झारखण्ड राँची राजनीति

सभी विद्युतकर्मी एकजुट होकर अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ें तभी सफलता मिलेगी: अजय राय

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ पश्चिमी डिवीजन के अंतर्गत रातू, ब्राम्बे, माँडर, खलारी, बचरा आदि में कार्य कर रहे विद्युतकर्मियों की बैठक जलील अंसारी की बेहद अध्यक्षता में हुई जिसमे संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी विधुतकर्मी एकजुट होकर अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ें तभी सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को राँची प्रेस क्लब में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन में आंदोलन की रणनीति तैयार कर पूरे राज्यस्तरीय कार्यक्रम चलाए जाएँगे ताकि विधुतकर्मीयो का उचित हक दिलाया जा सके।

इस बैठक के उपरांत विद्युत विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया गया।

इस कार्यक्रम में जलील अंसारी, सुरेन्द्र सिंह, शिव कुमार बैठा, कृष्णा महतो, इस्माइल अंसारी, अनवर अंसारी, अहमद अंसारी, रवि ठाकुर, दिनेश गोप, रियाजुल अंसारी, भरत कुमार, विकास कुमार, आकाश मुण्डा, नियामत अंसारी, हकमूल अंसारी, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

पूर्व भाजपा नेता हरिनाथ साहू समर्थकों के साथ लोकहित अधिकार पार्टी में हुए शामिल

admin

लायंस क्लब ऑफ बोकारो द्वारा वीर बाल दिवस मनाया गया..

admin

खुशी रोशनी के समान जितना आप दूसरो को देंगे वो उतना ही बढ़ेगा : डॉ रामेश्वर उराँव

admin

Leave a Comment