खेल झारखण्ड बोकारो

समाजसेवियों ने बोकारो कबड्डी टीम को किया किट वितरण

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो : सेक्टर नाइन सी क्लब मैदान में आयोजित एक समारोह के दौरान समाजसेवी चंद्रशेखर सिंह, अनुराधा देवी, गौरांग पातर और बेहतर झारखंड संस्था के अजीत मौर्य ने बोकारो कबड्डी डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के 24 खिलाड़ियों को खेल किट प्रदान किया। इस अवसर पर 12 लड़के और 12 लड़कियों को लोअर और अपर जर्सी सौंपी गई।

समारोह में अजीत मौर्य ने कहा कि बोकारो सहित पूरे झारखंड में कबड्डी जैसे ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने से खेलों में प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया गया।

बताते चलें कि ये सभी खिलाड़ी 28 से 30 अप्रैल तक खूंटी के बिरसा मैदान में आयोजित 10वीं राज्यस्तरीय जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। कार्यक्रम में विक्की कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

Related posts

पत्रकार के हमलावारो को जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो बिरसा चौक पर आमरण अनशन पर बैठूंगा : दीपक वर्मा

admin

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो द्वारा “एक शाम कान्हा के नाम” सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

admin

अभाविप ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर परिसर चलो अभियान का किया शुभारंभ

admin

Leave a Comment