रिपोर्ट : सरबजीत सिंह
कुमारधूबी (ख़बर आजतक) : स्कूलों में नामांकित एवं ड्राप आउट बच्चों को स्कूल वापस लाने तथा शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने को लेकर एगारकुंड प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय, कुमारडूबी स्थित सभागार में शनिवार को बैक टू स्कूल कैम्पैन को लेकर प्रखंड उन्मुखीकरण कार्यशाला प्रखंड विकास पदाधिकारी, एगारकुंड मधु कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
वहीं इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुंड मधु कुमारी ने कहा कि बच्चों को स्कूलों से दोबारा जोड़ने ,सरकारी स्कूलों में शिक्षक प्रतिशत, बच्चों की उपस्थिति और ड्रॉप आउट कम करने के लिए बैक टू स्कूल कैम्पैन यानी स्कूल रआर 2024 आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रत्यनशील रहने की आवश्यकता हैं!प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, निरसा सह समन्वयक प्रखंड संसाधन केंद्र निरसा सपन कुमार मंडल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में 5 से 18 आयु वर्ग के छात्राओं को वापस लाने और नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए इस कैम्पैन का उद्देश्य है।अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ निरसा 3 इकाई के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा ने कहा कि इस अभियान में विशेष रूप से अनामांकित और ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल तक लाने का प्रयास किया जाएगा ,इसके लिए न सिर्फ सरकारी बल्कि सामूहिक स्तर से प्रयास करने की जरूरत है!अभिभावक ,शिक्षक ,स्कूल प्रबंधन समिति और जनप्रतिनिधियों के आपसी समन्वय से यह लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। कार्यशाला का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया ! मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक प्रमोद कुमार झा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिवलीवाड़ी दक्षिण पंचायत के मुखिया चंचल देवी ,बीआरपी रहमान अंसारी ,प्रधानाध्यापक सुचिता टुडू ,विनोद कुमार सिंह, वेद प्रकाश मिश्रा ,पुरुषोत्तम कुमार सिंह ,पंकज कुमार सिंह शैलेंद्र कुमार, सुनील भगत ,सुरेंद्र कुमार वर्मा ,मधुकर चौधरी, उज्जवल झाल ,कालीचरण कुमार, संदीप सिंहा, प्रमोद कुमार झा, चंदन मिश्रा ,अरविंद यादव, बप्पा गोस्वामी, योगेश दत्त, बसंती मरांडी, लिपिका दास, श्यामल माजी, शिवराम हरिजन, एमडी अजीम अंसारी, मो सलीम अंसारी ,सागर दरिप्पा , शिवसागर, राजेश बाउरी आदि उपस्थित थे !