झारखण्ड पेटरवार बोकारो

सरकार छोटे किसानों को एकत्रित कर खेती करने से व सही इस्तेमाल से उपज मिलता है, मिट्टी जाँच, जुड़े किसान गुणवत्ता युक्त बीज का प्रयोग जरूर करें

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत सचिवालय में सोमवार को एग्रोस्टार प्रॉड्यूसर कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बोकारो डीडीएम फिल्मोन बिलुँग, केवीके के उद्यान विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार, डॉ आदर्श कुमार श्रीवास्तव, कंपनी के मैंनेजिंग डाइरेक्टर योगेंद्र महतो सहित अन्य अतिथियों को पौधा दे कर स्वागत किया गया। बोकारो नाबार्ड के डीडीएम फिल्मोन बिलुँग ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करें।

किसानों के लिए ही भारत सरकार के द्वारा कंपनी बनाया गया है। पहले के किसान 85 प्रतिशत छोटे किसान परम्परागत बीज लगाते थे। पुराने तरीके से खेती होता था। एफपीओ 2010-11 से शुरू किया गया है। सरकार छोटे किसानों को एकत्रित कर खेती करने से व सही इस्तेमाल से उपज मिलता है। मिट्टी जाँच, जुड़े किसान गुणवत्ता युक्त बीज का प्रयोग जरूर करें। किसान प्रशिक्षण जरूर लें। ताकि उचित तरीके से खेती व उत्पादन हो सकेगा। बाजार की सुविधा है। किसानों से एफपीओ उचित दर पर खरीदेगा। भारत व झारखण्ड सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जायगा। केसीसी मिलेगा आवेदन करें। सरकार का लाभ एफपीओ के माध्यम से होगा। आपकी भलाई के लिए डेयरी, फिशरी, पिगरी, मुर्गी पालन भी शामिल है।
डॉ अनिल कुमार ने कहा यह कंपनी जब लाभ में आएगी तभी फायदा आपको होगा। बाजार से लिंक होने पर आय बढ़ेगी। किसान उसका उत्पादन कर दस रूपये ज्यादा में एफपीओ को बेच देंगे। देशी दलहन, तेलहन से शुरू करें। किसानों को जागरूक होना पड़ेगा।इनके अतिरिक्त कृषि वैज्ञानिक आदर्श कुमार, कम्पनी के मैंनेजिंग डाइरेक्टर योगेंद्र प्रसाद महतो, प्रगतिशील किसान नागेश्वर महतो आदि ने संबोधित किया।

Related posts

मानव अधिकार मिशन द्वारा शिव भक्त कावंड़ियों के लिये निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन

admin

गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर गुरूनानक स्कूल पहुँचे केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, टेका मत्था

admin

झारखंड विधानसभा कि अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने की बैठक

admin

Leave a Comment