गोमिया झारखण्ड बोकारो

सरना समिति द्वारा बाहा बोंगा (सरहुल महोत्सव ) धुमधाम से मनाया गया

गोमिया: गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत के दनिया मे सरना (बहा पोरोब) समिति द्वारा रविवार को बाहा बोंगा (सरहुल महोत्सव ) धुमधाम से मनाया गया। सरना जाहेर थान मे आदिवासी परंपरा के अनुसार पाहन द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोमिया व विधायक डा. लंबोदर महतो, प्रमुख प्रमिला चौडे, मुखिया चिंता देवी ,अकेश्वर महतो तथा पूर्व मुखिया धनीराम मांझी मुख्य रुप से शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले जाहेर थान में मत्था टेका और क्षेत्र की सुख, समृद्धि की मंगलकामना की। पाहन ने उन्हें सखुआ के फूल, महुआ के फूल प्रदान किया और आशीर्वाद दिया। महोत्सव में विधायक महतो ने आदिवासियों को बाहा बोंगा महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरहुल झारखंड की पहचान है। यह पर्व संथाली आदिवासियों की प्रकृति के प्रति अकाट लगाव और प्रेम का परिचायक है। यह पर्व झारखंड की आदि काल की संस्कृति और परंपरा से जुड़ा संथालियों का प्रमुख त्योहार है । इस दौरान समिति द्वारा मुख्य अतिथि महतो को फूलों का माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । विधायक ने आदिवासियों के साथ पारंपरिक सरहुल सामुहिक नृत्य में भाग लिया मांदर बजाकर महोत्सव का आंनद उठाया। मौके पर पंसस शिवलाल हेम्ब्रम, पार्वती देवी, दिपक मांझी, बंशीलाल मांझी, दहा मांझी, रामदास मांझी, बाबूलाल मांझी चांदो मांझी सहित लालगढ़, टुटीझरना, तिलैया, डाकासाडम, दनिया सहित आसपास गांवों के दर्जनों आदिवासी समुदाय के लोग थे।

Related posts

सीएमपीडीआई ने गुमला में भारत सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एससी एसटी हब मेगा कॉन्क्लेव में लिया भाग

admin

अभाविप ने मनाया 75वाँ स्थापना दिवस, राष्ट्र भक्ति के प्रति किया प्रेरित

admin

स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा चल रहे पूर्णकालिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन

admin

Leave a Comment