झारखण्ड धार्मिक बोकारो

सरना स्थल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर 12 स्थित सरना स्थल में सरना विकास समिति की ओर से विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र महाप्रबंधक नगर सेवाएं राज कुमार पात्रों ने वृक्षारोपण कर किया। महिला-पुरुष आदिवासी समाज की वेशभूषा में मांदर-नगाड़ा की धुन पर थिरकते रहे। पुजारी सुभाष पाहन आदिवासी समाज रीति-रिवाज अनुसार पूजा अर्चना किए।

इसके बाद सभी वक्ताओं ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजू सामंता व संचालन उपाध्यक्ष बलदेव उरांव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलाब चंद्र उरांव उपस्थित थे। इस दौरान कुलदीप तिर्की, ओमप्रकाश भगत, नकुल उरांव, विनय उरांव, विश्वनाथ उरांव, शंकर उरांव, अर्जुन उरांव, सिकंदर टोप्पो, सुनील उरांव, विष्णु, सूर्याकांत कच्छप, पतरस उरांव, नरायण उरांव, जगरनाथ उरांव, चमन उरांव, रंजीत केरकेट्टा, सौहदरी भगत, पलहो उरांव, वीना उरांव, तनु तिर्की, पूनम उरांव, पुष्पा उरांव सहित कई महिलाएं शामिल थे।

Related posts

देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बिरसा मुंडा महान क्रांतिकारी थे : अनुपमा सिंह

admin

विधायक लंबोदर महतो से आदिवासी कुड़मी संघ मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत

admin

27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे झारखंड को 1607 किसान समृद्धि केंद्र की सौगात: डॉ प्रदीप वर्मा

admin

Leave a Comment