कसमार झारखण्ड धनबाद बोकारो राजनीति

सरयू राय को झारखंड में राजनीति करना भुला देंगे: महेश महतो

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

विज्ञापन

कसमार (ख़बर आजतक) : झारखंड तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश महतो जी ने धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्यासी बाघमारा के लोकप्रिय विधायक श्री ढुलू महतो जी से मिलकर बधाई और साथ ही जीत की शुभकामनाए दी एवं भारतीय जनता पार्टी झारखंड व केंद्रिय नेतृत्व का आभार प्रकट किया। झारखंड में तेली साहू समाज की आबादी 50 लाख है झारखंड के इतिहास में पहली बार किसी तेली साहू समाज को धनबाद लोकसभा सीट का टिकट मिला है जिससे पूरे झारखंड के तेली साहू समाज मे उत्साह का माहौल है।सरयू राय हमेशा से वैश्य साहू समाज को गाली देने का काम करते है चाहे वो बन्ना गुप्ता जी हो या झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी, श्री महेश महतो ने कहा की सरयू राय को झारखंड में राजनीति करना भुला देंगे। एक बार तो कामयाब हो गए जमशेदपुर पूर्वी सीट पर अगर ऐसा दुबारा करते है तो तेली समाज अब चुप नही बैठेगा।वोट हमारा राज तुम्हारा नही चलेगा नैतिकता के आधार पर सरयू राय को बक्सर बिहार से चुनाव लड़ना चाहिए न कि झारखंड में, झारखंड को लोग जाग रहे है मूलवासी अब आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है हम सभी तेली साहू वैश्य के लोग गोलबंद हो रहे है।इस अवसर पर झारखंड तैलिक साहू सभा के प्रदेश महासचिव श्री मदन कुमार जी ने कहा भारतीय जनता पार्टी झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीट जीतेगी और मोदी जी की गारंटी,अबकी बार 400 पार का नारा को बुलंद करेगी।इस अवसर पर युवा महासचिव श्री राजकिशोर साहू के साथ साथ धनबाद जिला संगठन व प्रदेश कमिटी के लोग उपस्थित थे जिसमे विजय गोराई,अजय नायक जी, काशी साव,नीरज कुमार राजकुमार महतो,अमित कुमार,कैला साहू,अभिषेक कुमार,नवीन साहू,कुमार रौशन,राजीव कुमार,मनीष कुमार व समाज के गण्यमान्य लोग उपस्थिति रहे।

Related posts

ईएसएल स्टील लिमिटेड सीएसआर के तहत धनडाबर प्राइमरी हेल्थ सेंटर में स्त्री रोग परामर्श केन्द्र की शुरुआत

admin

हेमन्त सोरेन से अपने रिश्तेदारों को औद्योगिक क्षेत्र में जमीन उपलब्ध कराने के मामले में हाईकोर्ट ने चार सप्ताह में माँगा जवाब

admin

एसबीयू और सीयूटीएम के बीच एमओयू, होगा शैक्षणिक आदान प्रदान और शोध परामर्श

admin

Leave a Comment