झारखण्ड राँची शिक्षा

सरला बिरला के फोटोग्राफी क्लब द्वारा फिल्म मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक) : सरला बिरला विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी क्लब शटरबग्स के द्वारा फिल्म मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी फिल्म मेकिंग पर आधारित के प्रश्नों का उत्तर प्राप्त किया।
इस अवसर पर फिल्म बना रहे छात्रों एवं आयोजन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने कहा कि इसमें आप लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और आगे चलकर अपना करियर भी बना सकते हैं। इसके साथ उन्होंने बहुत सारी उदाहरण भी दिये जैसे कि राजा राममोहन राय जिन्होंने सती प्रथा के लिए अपनी आवाज उठाई। इस कुप्रथा को समाप्त किया, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म मेकिंग ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने समाज और समाज में रह रहे लोगों के सोच को बदल सकते हैं। फिल्म के माध्यम से हम नव युवकों को एक अच्छी दिशा में गतिशील होने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। साथ ही इससे हम अपने संस्कृति के बारे में समझ विकसित कर सकते हैं।

शटरबग्स क्लब के कोऑर्डिनेटर चंद्रशेखर महथा ने झारखंड राज्य में उच्च स्तर पर आयोजित होने वाली चित्रपट झारखंड फिल्म फेस्टिवल की व्याख्या की और साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही उन्होंने मुख्य वक्ता डॉ सुशील कुमार ‘अंकन’ को अभिनंदन स्वरुप प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुशील कुमार ‘अंकन’ , जो राँची विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर पत्रकारिता विभाग में रह चुके हैं और साथ ही फॉर्मर डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन तथा उन्होंने बहुत सारी शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री भी बनाई है जो कि झारखंड से जुड़ी कल्चर को प्रदर्शित कराती है। उन्होंने छात्रों के मन में उठे फिल्म मेकिंग से जुड़ा सभी प्रश्नों का बहुत विस्तार से व्याख्या किया साथ ही उन्होंने अपने जीवन में बीते अनुभव को साझा किया।
उन्होंने फिल्म मेकिंग और फोटोग्राफी के बारे में बहुत सारी चीज़ों छात्र-छात्राओं को बताई जैसे कि रूल ऑफ थर्ड, लाइटिंग अरेंजमेंट, शूटिंग मोड तथा कैमरा से जुड़ी तकनीकी जानकारियां साझा की।
उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से अपनी बनाई हुई शॉर्ट फिल्मों को साझा भी किया।

इस कार्यक्रम का संचालन बीकॉम सेकंड सेम की छात्रा मानसी सिंह के द्वारा किया गया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता बी ए इकोनॉमिक्स के छात्र दिलकश आलम ने पूरा किया।

इस दौरान फिल्म मेकिंग वर्कशॉप के सफल आयोजन में निखिल कुमार, दिलकश आलम, प्रकाश कुमार, पीयूष करमाकर, अजूबा नाग, सचिन साहू, अभय कुमार, सत्यम चौधरी, आशीष कुमार एवं अक्षांश एक्का की सराहनीय भूमिका रही।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक, डॉ सुबानी बाड़ा, डॉ अशोक कुमार अस्थाना आदि उपस्थित थे।

Related posts

अमर्यादित घटना के लिए अविलंब देश से माफी माँगे राहुल गाँधी: भाजपा महानगर

admin

89 रनों के शानदार पारी के बदौलत एसबीयू के सचिन बनें मैन ऑफ द मैच

admin

रौनियार वैश्य प्रगतिशील मंच का “प्रतिभा सम्मान 2024” का आयोजन संपन्न

admin

Leave a Comment