झारखण्ड राँची शिक्षा

सरला बिरला द्वारा दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): फैकल्टी ऑफ़ कॉमर्स एंड बिज़नेस मैनेजमेंट, सरला बिरला विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का शुक्रवार को समापन हुआ। इस कार्यक्रम के अंतिम दिन तकनीकी सत्र में प्रतिभागियों ने अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत किया।
इस दौरान तकनीकी सत्र में उषा मार्टिन विवि के फैकल्टी डीन डॉ. अरविंद हंस, डॉ. शालिनी सिंह हेड, बीएम (सीआईटी), झारखंड राय विश्वविद्यालय के डॉ. हर्मित कौर, उषा मार्टिन विवि की अनुपमा वर्मा, एमटीआई सेल के पूर्व निदेशक डॉ. हरिहरन, बीआईटी मेसरा के डॉ. आनंद प्रसाद, राँची विवि की डॉ. रंजन श्रीवास्तव, डॉ. नितेश राज, राँची विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. अमर कुमार सिंह, बीआईटी मेसरा में शोध और अनुसंधान के डीन प्रो. सी. जगन्नाथन व डॉ. सुप्रियो रॉय, डॉ ज्योत्सना राय ने विचार रखे।

इस सम्मेलन में ऑनलाइन ट्रैक की अध्यक्षता नाइजीरिया की डॉ. चिमेंज़ीएम सी. गैब्रिएला उडेज़ी ने की। इस सम्मेलन की सफलता में सरला बिरला विवि के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के डीन डॉ. संदीप कुमार, डॉ अशोक अस्थाना, डॉ. अरबिंद भंडारी, डॉ गौतम ताती, डॉ अतुल कर्ण, डॉ अभिषेक चौहान, डॉ विद्या झा, हनी सिंह, अरोही आनंद सहित अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर नाबार्ड, राँची के गौतम सिंह ने भी विचार रखे। वहीं कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए आयोजनकर्ताओं को बधाई दी।

इस आयोजन के लिए प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और विवि के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Related posts

समाजसेवियों ने बोकारो कबड्डी टीम को किया किट वितरण

admin

ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस, याद किए गए हजरत मुहम्मद

admin

एमजीएम स्कूल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स, पदक विजेता खिलाड़ी सम्मानित

admin

Leave a Comment