झारखण्ड राँची

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में दसवीं के विद्यार्थियों के लिए खुशी के खास पल


रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल द्वारा बिरला नॉलेज सिटी, महिलोंग में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्टुडेंट मीट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्साह, सौहार्द और उल्लास से भरे वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए खेल भावना का परिचय दिया।
इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास झलका। खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या मनीषा शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सहयोग की भावना और संतुलित व्यक्तित्व के विकास में सहायक होते हैं। कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में हुआ।

Related posts

वीरबुधू भगत स्मारक समिति सिलागाई का पुनर्गठन 31 दिसंबर को

admin

सीसीएल जन-आरोग्य केंद्र द्वारा नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

admin

स्व समरेश सिंह दादा के अधूरे सपनो को पूरा करने का कार्य करूंगी : श्वेता सिंह

admin

Leave a Comment