झारखण्ड राँची शिक्षा

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में स्पिकमैके द्वारा कठपुतली शो का आयोजन

नितीश मिश्र, राँची

रांची (ख़बर_आजतक) : सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के छात्रों को स्पिकमैके (SPIC MACAY) की ओर से आयोजित एक अद्वितीय कठपुतली शो का आनंद लेने का अवसर मिला। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कठपुतली कलाकार पूरन भट्ट ने अपनी टीम के साथ लाइव प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के दौरान पूरन भट्ट द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक कठपुतलियों ने बच्चों को न केवल आनंदित किया, बल्कि भारत की प्राचीन कठपुतली कला की समृद्ध विरासत से भी परिचित कराया। छात्रों को कठपुतली संचालन की विभिन्न तकनीकों, प्रकारों और उनके पीछे की जटिल कलात्मक प्रक्रिया को करीब से समझने का अवसर मिला।

इस कार्यक्रम में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महिलोंग के छात्रों को भी आमंत्रित किया गया था, जिससे सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों को सांस्कृतिक साझेदारी का अवसर मिला।

कार्यक्रम के उपरांत स्कूल की प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा,
“इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि भारत की पारंपरिक कलाओं के प्रति उनकी समझ और संवेदनशीलता को भी बढ़ाते हैं।”

पूरे आयोजन में छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों ने पारंपरिक कला रूपों के प्रति गहरी रुचि दिखाई और कठपुतली कला के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।

Related posts

Jharkhand: पैदा होते ही नवजात बच्चे को मां ने एक लाख में बेचा, पुलिस ने पांच महिलाओं समेत 11 को पकड़ा

admin

थाना परिसर में जनता दरबार में भूमि से सबंधित मामलो की सुनवाई

admin

आजसू का मिलन सह अभिनंदन समारोह में कई लोगों ने थामा पार्टी का दामन

admin

Leave a Comment