झारखण्ड राँची

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में ‘इंद्रप्रस्थ’ का समापन, स्टार्टअप और स्किल्स पर फोकस


नितीश मिश्र, बोकारो
राँची (खबर आजतक) : सरला बिरला पब्लिक स्कूल में सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय इंटर-स्कूल कॉमर्स फेस्ट ‘इंद्रप्रस्थ’ का भव्य समापन हुआ। फेस्ट में राँची के 12 प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत ‘हैच पिच’ प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्रों ने अपने स्टार्टअप आइडिया, प्रोटोटाइप और विपणन रणनीतियाँ प्रस्तुत कीं। इस प्रतियोगिता में ब्रिजफोर्ड स्कूल ने प्रथम, दिल्ली पब्लिक स्कूल ने द्वितीय तथा सुरेंद्रनाथ सेंटनरी स्कूल और नीरजा सहाय डीएवी स्कूल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

दूसरी प्रतियोगिता ‘एस्केप रूम’ में छात्रों ने कॉमर्स से जुड़ी पहेलियाँ हल कीं। इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल विजेता रहे।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट साकची जैन उपस्थित रहीं। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्राचार्या परमजीत कौर ने सभी प्रतिभागियों, विजेता टीमों, सहभागी स्कूलों और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता का आश्वासन दिया।


यदि आप इसका हेडिंग या सोशल मीडिया कैप्शन भी चाहें तो बताइए।

Related posts

भाकपा (मार्क्सवादी) महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, निमोनिया से थे ग्रसित

admin

काँग्रेस का असली चेहरा जुबान पर आ जाता है: अनन्त ओझा

admin

31 दिसम्बर को सेवानिवृत होने वाले BSL कर्मचारियों के लिए एक “नए सफ़र की शुरुआत” कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment