झारखण्ड राँची

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में ‘इंद्रप्रस्थ’ का समापन, स्टार्टअप और स्किल्स पर फोकस


नितीश मिश्र, बोकारो
राँची (खबर आजतक) : सरला बिरला पब्लिक स्कूल में सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय इंटर-स्कूल कॉमर्स फेस्ट ‘इंद्रप्रस्थ’ का भव्य समापन हुआ। फेस्ट में राँची के 12 प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत ‘हैच पिच’ प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्रों ने अपने स्टार्टअप आइडिया, प्रोटोटाइप और विपणन रणनीतियाँ प्रस्तुत कीं। इस प्रतियोगिता में ब्रिजफोर्ड स्कूल ने प्रथम, दिल्ली पब्लिक स्कूल ने द्वितीय तथा सुरेंद्रनाथ सेंटनरी स्कूल और नीरजा सहाय डीएवी स्कूल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

दूसरी प्रतियोगिता ‘एस्केप रूम’ में छात्रों ने कॉमर्स से जुड़ी पहेलियाँ हल कीं। इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल विजेता रहे।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट साकची जैन उपस्थित रहीं। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्राचार्या परमजीत कौर ने सभी प्रतिभागियों, विजेता टीमों, सहभागी स्कूलों और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता का आश्वासन दिया।


यदि आप इसका हेडिंग या सोशल मीडिया कैप्शन भी चाहें तो बताइए।

Related posts

वेसुवियस ने सीएसआर पहल के माध्यम से ईएसएल की परियोजना स्थलों में निवेश किया

admin

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर संतोष सोनी, प्रदेश महामंत्री, जदयू ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

BSL बेकार पड़े एलडी स्लैग से करेगा करोड़ों का मुनाफा, चेन्नई कि कंपनी से हुआ करार

admin

Leave a Comment