Uncategorized

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में वीर बाल दिवस श्रद्धा और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : सरला बिरला पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वीर बाल दिवस अत्यंत श्रद्धा, सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद व झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. रवींद्र कुमार राय तथा विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा उपस्थित रहे। भाजपा रांची ग्रामीण जिलाध्यक्ष धीरज महतो सहित कई गणमान्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत उद्बोधन व ‘मित्तर प्यारे’ प्रार्थना से हुआ। साहिबजादों के शौर्य पर आधारित लघु फिल्म, गतका नृत्य, शहादत गीत और ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी ने विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। आसपास के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों की सहभागिता उल्लेखनीय रही।
अपने संबोधन में अतिथियों ने सत्यनिष्ठा, साहस, अनुशासन और निःस्वार्थ सेवा को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। प्राचार्या मनीषा शर्मा ने इसे मूल्याधारित शिक्षा की दिशा में प्रेरक कदम बताया।

Related posts

पश्चिम बंगाल से परीक्षा देने आई छात्रा के साथ दुर्व्यवहार, जाँच में जुटी पुलिस

admin

मेरा युवा भारत एवं विवेकानन्द यूथक्वेक फाउंडेशन के सहयोग से जनजातीय गौरव दिवस आयोजित

admin

वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के पेंट्रो से निकली चिनगारी, बड़ा हादसा टला

admin

Leave a Comment