झारखण्ड राँची

सरला बिरला में “इंटरनेशनल बायोलॉजिकल डाइवर्सिटी डे” के अवसर वन विभाग द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(#खबर_आजतक) : सरला बिरला विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के अकादमिक ब्लॉक में सेमिनार आयोजित कर इंटरनेशनल बायोलॉजिकल डाइवर्सिटी डे के उपलक्ष्य में फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों द्वारा जागरुकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य रुप से फॉरेस्ट विभाग के फॉरेस्ट इंचार्ज अनितेश कुमार ने छात्रों को अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उसे बचाने की प्रेरणा प्रदान करते हुए कम से कम तीन वर्षों तक संरक्षन प्रदान करने की बात कही। इसके बाद छात्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक से हो रहे समस्याओं के प्रति जागरुक कराते हुए उसके बचाव के बारे में विस्तृत जानकारियाँ साझा की। फॉरेस्ट विभाग के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर समीर सुमन ने क्लाइमेट चेंज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियाँ साझा करते हुए राँची शहर के बढ़ते तापमान के कारणों पर सविस्तार प्रकाश डाला।
इसके बाद छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई। छात्रों ने दैनिक जीवन में स्वयं, परिवार एवं मित्रों को पर्यावरण अनुकूल आदतों एवं व्यवहार के महत्व के विषय में सतत जागरूक रहने एवम सभी को जागरुक करने की प्रण ली। प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का उचित समाधान किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम का संचालन लिबा समीम एवं वोट ऑफ थैंक्स इरफान हिदम के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं इंटरनेशनल बायोडायवर्सिटी के महत्व को समझाते हुए कहा कि हमें पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार अस्थाना, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ आरोही आनंद, सुभाष नारायण शाहदेव, सागर खोसला आदि उपस्थित थे।

Related posts

उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने की कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा

admin

मेधा डेयरी द्वारा मेधा दही खाओ-इनाम पाओ प्रतियोगिता

admin

मनरखन महतो बीएड महाविद्यालय में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन

admin

Leave a Comment