झारखण्ड राँची

सरला बिरला में उन्नत भारत अभियान समिति द्वारा “ग्राम सभा कार्यक्रम” आयोजित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विवि के उन्नत भारत अभियान समिति के सदस्यों ने विवि द्वारा अंगीकृत महिलौंग गाँव में ‘ग्राम सभा कार्यक्रम’ का आयोजन किया। इस अवसर पर मुखिया संदीप तिर्की, ग्राम प्रधान सिमोन गाड़ी और वार्ड पार्षद सुमित्रा मिंज ने ग्रामीणों के साथ समिति के सदस्यों संग बैठक की।

इस कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय की सुश्री श्वेता कुमारी ने समिति के सदस्यों का परिचय उपस्थित लोगों को दिया। डॉ. गौतम तांती ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विवि के साथ ग्रामीणों के प्रत्यक्ष संवाद पर जोर दिया।

वहीं विवि के डीन सह यूबीए के समन्वयक डॉ. संदीप कुमार ने नशामुक्ति, साफ-सफाई और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए विवि और गांव के दरम्यान जुड़ाव पर जोर दिया। उन्होंने योग सत्र, कौशल विकास कार्यक्रमों, कंप्यूटर शिक्षा, वृक्षारोपण और नर्सिंग कैंप जैसे आयोजनों की आवश्यकता बताई।

इस अवसर पर मुखिया संदीप तिर्की और ग्राम प्रधान सिमोन गाड़ी ने समिति के समक्ष विद्युत व्यवस्था, स्कूलों में शिक्षकों की कमी, पानी की अनुपलब्धता, रोजगार और कंप्यूटर शिक्षा की आवश्यकता की बात कही। ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर समिति के सदस्यों ने उनकी समस्याओं के निष्पादन का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी, डॉ. आर. एम. झा, डॉ. चंदन वीर, डॉ. संजीव सिन्हा समेत यूबीए के अन्यान्य सदस्य उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विवि के कुलाधिपति बिजय कुमार दलान, डायरेक्टर जनरल प्रो. गोपाल पाठक, डॉ. प्रदीप वर्मा, प्रभारी कुलपति एस. बी. डांडीन और कुलसचिव प्रो. वी. के. सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है।

Related posts

राँची : अभाविप के 76वें वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम संपन्न

admin

बोकारो के सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में लगने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारियां जोरो पर…

admin

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा, तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

admin

Leave a Comment