झारखण्ड राँची शिक्षा

सरला बिरला में एक्सपर्ट टॉक का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक के संरक्षण में विश्वविद्यालय के एकेडमिक ब्लॉक के बोर्ड रूम में इंटरनेशनल एक्सपर्ट टॉक का आयोजन गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में मिसिसिपी वाटरशेड मैनेजमेंट ऑर्गेनाइजेशन, मिनीपॉलिश- मिनेसोटा, यू.एस.ए. के डायरेक्टर डॉ उदय भान सिंह ने अपना प्रेरक एवं अनुभवात्मक विचार साझा करते हुए सिविल विभाग के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को इंटरनेशनल अकैडमिक एक्सपोजर के कई महत्वपूर्ण गुर से अवगत कराया।

विदित हो कि जनवरी माह में दोनों विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सरला बिरला विश्वविद्यालय के परिसर में एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करने पर भी सहमति प्रदान की।

इस एक्सपर्ट टॉक में विश्वविद्यालय के सभी ऑफिसर, संकायाध्यक्ष, सह संकायाध्यक्ष, सिविल विभाग के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने न केवल सहभागिता की बल्कि कई महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों द्वारा इंटरनेशनल एकेडमिक्स से संबंधित प्रावधानो से वाकिफ हुए।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय का मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा ने कार्यक्रम की सफलता पर आयोजन समिति की सदस्यों को शुभकामनाएँ देते हुए सराहना की है।

Related posts

आजसू कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान, नगर निकाय चुनाव को लेकर मिली बड़ी जिम्मेदारी

admin

कसमार : सरकारी उदासीनता का एक बड़ा उदाहरण है बरई पंचायत का ये मुख्य सड़क….

admin

प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किसान रामदास बेदिया को राष्ट्रपति भवन से मिला डिनर का न्योता

admin

Leave a Comment