झारखण्ड राँची

सरला बिरला में तीन दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने शनिवार को कहा कि ‘शिक्षक सबसे सम्मानित व्यक्ति होते हैं क्योंकि उनके ऊपर समाज की जिम्मेदारी होती है।’ वे आज विवि के नए सत्र के लिए आयोजित तीन दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को ज्ञान और चरित्र के महत्व के विषय में भी समझाया और उन्हें ईमानदारी से शिक्षा ग्रहण करने की सीख दी। उन्होंने एसबीयू के साथ कई विदेशी विश्वविद्यालयों के एमओयू के बारे में भी विस्तार से बताया।

इस कार्यक्रम में विवि के प्रभारी कुलपति एस. के. डांडीन ने एनईपी 2020 की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुरूप विषयों का चुनाव करने की सलाह दी। साथ ही कड़ी मेहनत से अपने सपनों को साकार करने पर जोर दिया।

कुलसचिव प्रो. वी. के. सिंह ने एसबीयू की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने विवि पर अपना भरोसा जताने के लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

डीन डॉ. संदीप कुमार ने शिक्षा को अपने जीवन में आत्मसात् करने और विद्यार्थियों को दृढ़ निश्चयी होने की सलाह दी।

इंडक्शन कार्यक्रम के पहले दिन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट संकाय के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा मिश्रा और समापन डॉ. गौतम तांती ने किया।

वहीं उपस्थित विद्यार्थियों के समक्ष डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक अस्थाना, हरिबाबू शुक्ला, प्रो. राहुल वत्स, डॉ. पी. के. होता और सी. एस. महता ने अपने विभागों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

सरला बिरला के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं दी।

Related posts

कुणाल अज़मानी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिले विभिन्न संगठन का प्रतिनिधिमंडल, प्रदेश के समसामयिक विषयों व राज्य की आर्थिक प्रगति से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर हुई सकारात्मक वार्ता

admin

आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाएँ : राजनाथ सिंह

admin

राँची के अप्पर बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं नगर निगम त्वरित कार्यवाही कर करवाए कुछ शौचालयों का निर्माण: आदित्य विक्रम जयसवाल

admin

Leave a Comment