झारखण्ड राँची

सरला बिरला में नशामुक्त भारत अभियान द्वारा कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर आजतक): सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में नशामुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस वॉलंटियर के अलावा विवि के शिक्षकाें, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और छात्र- छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्वयं एवं परिवार के सभी सदस्यों को नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य रुप से डीन डॉ. नीलिमा पाठक, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. संदीप कुमार, डॉ. गौतम तांती, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. रूपा, डॉ. राधा माधव झा, डॉ. रिया मुखर्जी, डॉ. विद्या झा, डॉ. पूजा मिश्रा, डीन डॉ. शुभ्रजीत मंत्री, डीन डॉ. आर.के. सिंह आदि उपस्थित हुए। एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विवि के कुलाधिपति बिजय कुमार दलान, डीजी प्रो. गोपाल पाठक, डॉ. प्रदीप वर्मा और प्रभारी कुलपति प्रो.एस.बी. डांडीन ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related posts

श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आगमन हेतू लाल कृष्ण आडवाणी व डॉ मुरली मनोहर जोशी को किया गया आमंत्रित

admin

जेसीआई के मिसेज राँची एक्सपो के पोस्टर का विमोचन, पूर्व सचिव मोहित वर्मा ने किया विमोचन

admin

पिट्स मॉडर्न स्कूल के छात्र आकर्ष कुमार बना चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने दी शुभकामनायें

admin

Leave a Comment