झारखण्ड राँची

सरला बिरला में मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस

आज संपूर्ण देश एकजुट इसके लिए हमारे पूर्वजों ने काफी मेहनत की: डॉ प्रदीप वर्मा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में 75वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विवि के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक व मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ. प्रदीप वर्मा ने झंडोत्तोलन किया।
इस दौरान अपने संबोधन में कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने भारतीय गणतंत्र में शिक्षा के सशक्तिकरण की बात कही। उन्होंने विवि की स्थापना के महज कुछ ही वर्षों के भीतर इसकी शानदार उपलब्धियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। हालिया संपन्न दीक्षांत समारोह को उन्होंने विवि के इतिहास का सुनहरा अध्याय बताया।

डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने गणतंत्र दिवस के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि भारतवासियों के लिए ये गर्व का दिन है। आज पूरा देश एकजुट है इसके लिए हमारे पूर्वजों ने काफ़ी मेहनत की है। संविधान ने हम सब को बाँधकर रखा है।

कुलसचिव प्रो. विजय कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे।

इस झंडोत्तोलन कार्यक्रम की समाप्ति के बाद इंट्रैक्शन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें एसबीयू परिवार के शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए।

Related posts

अंतराष्ट्रीय बाल मजदूरी निषेध दिवस मनाया गया

admin

गुंजन सिंह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गाँधी की सजा पर रोक लगाए जाने पर दिया बधाई

admin

समस्त देशवासियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें,महेश महतो,सहायक विद्युत अभियंतामुगमा एरिया, निरसा

admin

Leave a Comment