झारखण्ड राँची

सरला बिरला में शोक सभा का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला देवी की सुपुत्री एवं केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की चेयरपर्सन मंजुश्री खेतान का गुरुवार को कोलकाता में निधन हो गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आज सरला बिरला विश्वविद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। विवि के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने विवि परिवार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनसे जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा किया। कार्य के प्रति मंजूश्री खेतान के समर्पण और उनके दृढ़ संकल्प के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की बात करते हुए उन्होंने उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में सरला बिरला परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

इस शोक सभा में विवि के अन्यान्य शिक्षकाें ने मंजूश्री खेतान से जुड़ी कई बातों पर संक्षिप्त चर्चा की।

इस दौरान शोक सभा के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर खेतान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

सरला बिरला विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप वर्मा ने अपने शोक संदेश में मंजूश्री खेतान के निधन पर अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Related posts

बोकारो में भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस, मुख्यमंत्री हेमंत से पूछा- क्या हुआ तेरा ‘वादा’

admin

गोमिया में रथ यात्रा उत्सव में शामिल हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद, भगवान जगन्नाथ से क्षेत्र की खुशहाली की कामना

admin

राँची: डॉ रामेश्वर उराँव ने काँग्रेस कार्यकर्ताओं से की अपील, कहा ‐ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के स्वागत में न हो किसी प्रकार की कमी

admin

Leave a Comment