झारखण्ड राँची शिक्षा

सरला बिरला में 230 छात्रों का हुआ फाइनल प्लेसमेंट

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक) : सरला बिरला विश्वविद्यालय के 2023 के पास आउट बैच के 230 छात्रों का विभिन्न नामचीन कंपनियों में अभी तक प्लेसमेंट हो चुका है। एमबीए, एम.कॉम, डिप्लोमा- मैकेनिकल एंड ट्रिपलई के छात्रों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट हो चुका है। बी.टेक- मैकेनिक के छात्रों का पचासी परसेंट प्लेसमेंट हो चुका है। शेष बचे हुए अन्य ब्राँच के छात्रों के प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है।

विदित हो कि एमबीए के छात्रों का उच्चतम पैकेज 9 लाख रुपए प्रतिवर्ष रहा, जबकि बीबीए- बी.कॉम के छात्रों का ₹7.2 लाख प्रतिवर्ष रहा। इस वर्ष बी.टेक छात्र का हाईएस्ट पैकेज 7.6 लाख प्रतिवर्ष पर चयन किया गया है।
इस वर्ष का औसतन पैकेज ₹4.5 लाख रहा।
विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के डीन हरि बाबू शुक्ला ने बताया कि अभी तक सरला बिरला विश्वविद्यालय के साथ 120 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हुए है। 20 से अधिक कंपनियों के साथ प्लेसमेंट ड्राइव की बात चल रही है।
नामचीन कंपनियाँ निम्नवत है :‐
एच यू एल, टीसीएस, विप्रो, बायजुस, गोदरेज एंड बायस, जेनपैक्ट, कोटक महिन्द्रा बैंक, बन्धन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, डीएसपी म्यूचुअल फंड, कैपिटल वाया फिन टेक पीवीटी, टाटा एआईजी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ग्रासिम बिरला पेंट्स, माप माय इंडिया, आईसीआईसीआई लॉमबर्ड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एलाइट सॉल्यूशन, महिंद्रा हॉलीडेज, कोटक महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेंस, कैपेस साफ्टवेयर पीवीटी एलटीडी, आलोहा टेक्नोलॉजी, फ्यूचरेंस टेक्नोलॉजी, कोलाबेरा, एसेंशन, बजाज आलियांज, एडेक्वो, कैशफॉर माइक्रो क्रेडिट, वरुण बेवरेंज, नाथकॉर्प्स, डैटालॉजिक इंडिया लि. इत्यादि जिनमें बड़े पैमाने पर एसबीयू पर छात्रों का चयन हुआ है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 के पासआउट छात्र जिनका अभी तक प्लेसमेंट नहीं हुआ है उनके लिए कई नामचीन कंपनियों के साथ प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है।

सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों की उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि सरला बिरला विश्वविद्यालय अपने यहाँ अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उचित एवं कौशलयुक्त शिक्षा के साथ-साथ रोजगार प्रदान करने की दिशा में कटिबद्ध है।

सरला बिरला विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने सरला बिरला विश्वविद्यालय के छात्रों की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए विश्वविद्यालय शैक्षिक प्रबंधन के साथ-साथ ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के कार्यों की सराहना की है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रबंधक अजय कुमार, प्रवीण कुमार, डॉ नीलिमा पाठक, डॉ संदीप कुमार, प्रो एसबी दंडिन, डॉ अशोक कुमार अस्थाना, डॉ सुबानी बाड़ा, प्रो अमित गुप्ता, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ पार्थ पॉल, प्रो आदित्य विक्रम वर्मा, डॉ भारद्वाज शुक्ल, अनुभव अंकित, आदित्य रंजन, सुभाष नारायण शाहदेव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को शुभकामनाएँ दी है।

Related posts

कुलपति से मिला अभाविप का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

admin

43 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन 18 अक्टूबर से होगा शुरू

admin

कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कौशल विकास केंद्र में चल रहे ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कोर्स का औचक निरीक्षण किया

admin

Leave a Comment