रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय के बी.टेक छात्र आयुष सिन्हा का चयन झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतिष्ठित ‘नो योर लीडर’ कार्यक्रम में किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ। इसमें देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से चयनित कुल 36 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चयन मायभारत यूथ पार्लियामेंट पहल के तहत किया गया था। संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय नेतृत्व से संवाद का अवसर देना और उनमें लोकतांत्रिक मूल्यों व नेतृत्व क्षमता को सशक्त करना रहा।
