नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला विश्वविद्यालय को भारतीय विधिज्ञ परिषद नई दिल्ली ने सत्र 2023-2024 एवं 2024-2025 में BBA LL.B (Hons), BA LL.B (Hons), B.Com LL.B (Hons) में पढ़ाई करने हेतू मान्यता प्रदान की है। यह बात एसबीयू के कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह ने बताई। उन्होने कहा कि उपरोक्त पाठ्यक्रम में क्रमश: 120, 60 एवं 60 सीटें BCI ने दी है तथा इसमें इसी सत्र से पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी।
BCI द्वारा विश्वविद्यालय को मान्यता प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गोपाल पाठक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए दृढ़संकल्पित हैं तथा नामांकित छात्रों के अध्ययन अध्यापन की उत्तम व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान मान्यता मिलने पर हर्ष व्यक्त करने वालों में डॉ नीलिमा पाठक, प्रो एस बी डांडीन, डॉ संदीप कुमार, प्रो राहुल वत्स, डॉ सुबानी बारा, अजय कुमार, डॉ आर एम झा आदि उपस्थित थे।