रांची (ख़बर आजतक) : स्थित सरला बिरला विश्वविद्यालय में हाइक एजुकेशन कंपनी द्वारा ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। वर्ष 2026 के पासिंग-आउट बैच के एमबीए, एम कॉम, बीबीए, एसबीपीएम, बी कॉम, बीसीए, एमसीए और बीटेक के छात्रों ने इसमें भाग लिया। छात्रों को कंपनी प्रतिनिधियों से सीधा संवाद कर करियर अवसरों की जानकारी मिली। समूह चर्चा और साक्षात्कार के बाद 21 छात्र अंतिम चरण तक पहुंचे, जिनमें से 8 का चयन हुआ। चयनित विद्यार्थियों को बीबीए, बी कॉम, बीसीए के लिए 6.66 लाख, बीटेक सीएसई के लिए 7.02 लाख और एमबीए के लिए 7.62 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिला। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डीन हरिबाबू शुक्ला ने हाइक एजुकेशन टीम का धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे प्लेसमेंट ड्राइव छात्रों के भविष्य निर्माण में सहायक हैं।
