झारखण्ड राँची

सरला बिरला स्कूल में ‘इंद्रप्रस्थ 2025’ कॉमर्स फेस्ट शुरू, व्यवसायिक दृष्टिकोण व नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

नितीश मिश्रा, राँची
राँची (ख़बर आजतक) : सरला बिरला पब्लिक स्कूल में राँची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में तीन दिवसीय इंटर-स्कूल कॉमर्स फेस्ट ‘इंद्रप्रस्थ 2025’ का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस आयोजन का संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में व्यवसायिक दृष्टिकोण, वित्तीय साक्षरता और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना है।

पहले दिन आयोजित ‘बुल एंड बियर’ प्रतियोगिता में छात्रों ने शेयर बाजार की अनिश्चितताओं और रणनीतियों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों की विश्लेषणात्मक क्षमता, त्वरित निर्णय और व्यापारिक सोच को सशक्त किया। दूसरे दिन ‘बिडिंग वॉर्स’ और तीसरे दिन ‘एस्केप रूम’ तथा ‘हैच पिच’ जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की सौदेबाजी, टीमवर्क और समस्या समाधान क्षमताओं को उभारने का अवसर मिलेगा।

फेस्ट में राँची और आसपास के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें डीपीएस, लोयोला कॉन्वेंट, डीएवी हेहल, विवेकानंद विद्या मंदिर, गुरु नानक स्कूल, ओडीएम सफायर ग्लोबल आदि शामिल रहे। ‘बुल एंड बियर’ प्रतियोगिता में डीपीएस राँची ने प्रथम, लोयोला ने द्वितीय और डीएवी हेहल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने वाणिज्य शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे छात्रों के भविष्य निर्माण का प्रभावी माध्यम बताया।

Related posts

Jharkhand Election 2024: चिराग ने एनडीए के पक्ष में किया चुनाव प्रचार, जनता से माँगा समर्थन

admin

बोकारो स्टील प्लांट के आरएमपी विभाग के लिए नए और वैकल्पिक कोक ओवन गैस लाइन का उद्घाटन

admin

बीएसएल में प्रशिक्षुओं का वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

admin

Leave a Comment