झारखण्ड बोकारो शिक्षा

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला 2023 का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला 2023 का आयोजन किया गया। प्रस्तुत मेला में कक्षा चतुर्थ से दशम तक के भैया बहनों ने भाग लिया, एवं विज्ञान, गणित एवं कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न प्रकार के चलंत एवं अचल प्रदर्शन का प्रदर्शन कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीता मिश्रा प्रधानाचार्या विद्या भारती विद्यालय बालीडिह ने प्राचीन वैज्ञानिकों के चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलन कर किया ।इस अवसर पर उपस्थित बाल वैज्ञानिकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की आज का भारत विज्ञान के सूर्य को स्पर्श कर रहा है एवं नीत नये गाथाएं रच रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रम वैज्ञानिक बनने की राह को प्रशस्त करते हैं । अतः इसमें विद्यालय के समस्त भैया बहनों को बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता प्रदर्शित करनी चाहिए। यह मेला तीन वर्गों शिशु, बाल एवं किशोर वर्ग में आयोजित थी । प्रतियोगिता में चयनित भैया बहन प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला जो विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुमार टोली हजारीबाग में भाग लेंगे। आए हुए अतिथि वृंद का परिचय वरिष्ठ आचार्य प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कराया इस अवसर पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष सहदेव चंद्र विद्यालय के कोषाध्यक्ष मेहता भी उपस्थित थे । समस्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रांतीय विज्ञान प्रमुख संजीव कुमार एवं विद्यालय की विज्ञान प्रमुख आचार्या अनिता कुमारी के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ निर्णायक मंडली में भूतपूर्व आचार्य एवं झारखंड सरकार से सेवानिवृत शिक्षक राजगिरी सिंह रामाशीष सिंह एवं बालीडिह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य शुभम कुमार शामिल थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्या नवनीता सिंहा, चमेली रानी, आचार्य रासबिहारी राय , अशोक शर्मा एवं नीतीश कुमार का विशेष योगदान रहा।

Related posts

दादासाहब फाल्के गोल्ड अवार्ड के लिए चुने गए संजय सेठ, आज मिलेगा बेस्ट आइकॉन एमपी झारखण्ड का सम्मान

admin

Graduation Ceremony at DPS Bokaro

admin

जरीडीह अंचल पुलिस निरीक्षक शंकर कामती के डीएसपी पद पर प्रदोन्नती पर चेम्बर ने किया स्वागत

admin

Leave a Comment