झारखण्ड राँची राजनीति

सरहुल के तर्ज पर होगा इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन: अजय तिर्की

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): विश्व आदिवासी दिवस को लेकर केन्द्रीय सरना समिति एवम विभिन्न आदिवासी संगठनों ने अपनी ओर से तैयारियाँ शुरू कर दी है। इसको लेकर मंगलवार को मोरहाबादी चिल्ड्रेन पार्क में एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक नेतृत्व केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

आदिवासी परंपराओं के अनुसार धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इस बैठक में अजय तिर्की ने बताया कि सरहूल के तर्ज पर इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भेष, भूसा, ढाक, नगाड़ा, के साथ और सभी आदिवासी लोग मेन रोड में उतरेंगे और सभी खोड़ा दलों को 5 सखुआ पेड़ और मुर्गा ‐ मुर्गी सहित खोड़ा दलों को ₹5 हजार का इनाम देना का घोषणा किया है।

इस अवसर पर विकास टोप्पो, अजीत उराँव, अनिल लिंडा, रुपचन्द तिर्की, विजय कच्छप, गएना कच्छप, सचिन कच्छप, मुन्ना मिंज, जयन्त कच्छप, सीता खलखो, विनिता, फूलजेनसिया लिंडा, सुभानी, सुचीता उपस्थित थे।

Related posts

बैगलेस डे के उद्देश्य पूर्ति के तहत् कार्ड बनाना सराहनीय: फादर अरुण

Nitesh Verma

आगामी 30 जून को महान वीर शहीद सिद्धू मुर्मू – कान्हू मुर्मू हूल दिवस आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से धूम-धाम से मनाया जाएगा

Nitesh Verma

साहेबगंज से राँची तक फोरलेन एक्सप्रेस हाइवे निर्माण की माँग।

Nitesh Verma

Leave a Comment