कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

सवा बारह करोड़ रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन 6 सड़क का कार्य किया जाएगा: ड़ा. लंबोदर महतो

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार गोमिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गोमिया ओर पेटरवार प्रखंड में 12 करोड़, 27 लाख, 5 हजार 5 सौ रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन 6 सड़कों को सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। उक्त जानकारी विधायक लंबोदर महतो ने दी। विधायक ने कहा कि सड़कों का सुदृढ़ीकरण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है और टेंडर की प्रक्रिया में जा चुकी है। कहा कि बहुत ही जल्द उक्त सड़कों का टेंडर कार्य प्रमंडल बोकारो की ओर से निकाला जाएगा।
12 करोड़, 27 लाख, 5 हजार पांच सौ रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत जिन सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा उनमें गोमिया प्रखंड के महुआ टांड़ से बड़की पुन्नू तक, हीरक रोड़ भोला डीह से डेंडे तक, महुआ टांड़ से पालू, रोला से खखंडो तक, धवैया से हरद गड्ढा तक और पेटरवार प्रखंड में पेटरवार तेनु पथ से कटहल टांड़ तक सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा।

Related posts

दुकानदार सिगरेट के विज्ञापन का पोस्टर न लगायें अन्यथा होगी कार्रवाई : मो. असलम

admin

सीनियर सिटीजन के लिए बजट में कुछ न होने से निराशा हुई: ओमप्रकाश अग्रवाल

admin

राँची स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेन के बीच में गिरी युवती

admin

Leave a Comment