बोकारो (ख़बर आजतक) : बीते 19 जनवरी को चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के मामरकुदर गांव में अनुसूचित जाति सहीस समुदाय के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में शनिवार 24 जनवरी को सहीस समाज एवं मूलवासी विचार मंच की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करना रहा।
बैठक में मुख्य अतिथि जुगसलाई के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहीस, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो तथा आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन महतो उपस्थित रहे। वक्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवता और संविधान के मूल्यों के खिलाफ बताया।
बैठक में डीजीपी से मुलाकात, एससी-एसटी आयोग को विस्तृत शिकायत देने तथा विधानसभा व लोकसभा में मुद्दा उठाने का निर्णय लिया गया। न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। बैठक में अजय राम, सुशैन रजवार, अजय बावड़ी, दुर्गा चरण महतो, राजेश महतो, लालमोहन रजवार, भीम रजक, प्रकाश दास, राजारंजन सहीस, लालमोहन महतो, ज्योतिलाल महतो सहित वामसेफ, मूलनिवासी सहीस संघ, भाकपा माले चंदनकियारी कमिटी के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
