झारखण्ड राँची

साँकी बरकाकाना के बीच पहाड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिरने के कारण राँची से पटना चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ने बदला मार्ग

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग बदल गया है। टाटीसिलवे, साकी और बरकाकाना होकर चलने वाली ट्रेन अब टाटीसिलवे से मूरी और बरकाकाना होकर चलेगी, वहीं इसकी सूचना भारतीय रेलवे ने जारी कर दी है।

इस दौरान रेलवे ने बताया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट में बदलाव क्यों किया गया है। दरअसल मंगलवार को साकी और बरकाकाना के बीच पहाड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिर गया था। चट्टान गिरने से मंगलवार को सांकी- बरकाकाना रुट पूरे दिन प्रभावित हुआ था। बाद में धनबाद से बुलडोजर और पोकलेन मशीन भेजकर देर रात उसे हटाया जा सका था। इसके मद्देनजर रेलवे ने अगले आदेश तक दोनों ओर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया है।

रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि अगले आदेश तक वंदे भारत एक्सप्रेस टाटीसिलवे, साकी और बरकाकाना होकर चलने वाली ट्रेन अब टाटीसिलवे से मूरी और बरकाकाना होकर चलेगी।

Related posts

एसबीयू में मनाई गई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

admin

BSL NEWS: कोक ओवन के कोल हैंडलिंग इकाई में एक टन लिफ्ट का उद्घाटन

admin

तेलीडीह चास से निकलेगा आजसू का विशाल जुलूस, 5000 से अधिक नए सदस्य लेंगे पार्टी की सदस्यता

admin

Leave a Comment