झारखण्ड धनबाद बोकारो राजनीति

सांसद के नेतृत्व में बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधि मंडल ने उद्योग एवं इस्पात मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के नेतृत्व में आज दिल्ली में केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से उनके कार्यालय में मिला।
चेंबर की सप्लायर उप समिति के संयोजक असीम गोराई ने इस्पात मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र की नीतियों के कारण बियाडा औद्योगिक क्षेत्र को समुचित कार्यादेश नहीं मिल रहे हैं।

असीम ने मंत्री जी को बताया कि पूर्व में एल-1 की दर पर स्थानीय उद्योग को 75% कार्यादेश मिल जाता था लेकिन अब केवल 25% तक ही कार्यादेश दिए जा रहे हैं। इसके अलावा बोकारो हवाई अड्डे को शीघ्र चालू करने, बोकारो जनरल अस्पताल में रियायती दर पर उद्यमी व्यवसाईयों का इलाज, बोकारो इस्पात संयंत्र के क्वाटर लीज अथवा भाड़े पर उद्यमी व्यवसाईयों को आवंटित करने का आग्रह माननीय मंत्री महोदय से किया। धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने भी बोकारो औद्योगिक क्षेत्र अवस्थित उद्योगों को प्राथमिकता एवं संरक्षण देने का आग्रह इस्पात मंत्री से किया। धनबाद सांसद ने माननीय मंत्री एचडी कुमार स्वामी को बोकारो इस्पात संयंत्र आने के लिए भी आमंत्रित किया जिसे मंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया और कहा कि वे जल्द ही बोकारो आएंगे. इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी ने धैर्य पूर्वक चेंबर प्रतिनिधि द्वारा उठाए गए विषयों को सुना और आश्वस्त किया की उठाए गए विषयों पर वे सकारात्मक पहल करेंगे। इस अवसर पर असीम गोराई ने एक ज्ञापन भी मंत्री जी को सोंपा। प्रतिनिधि मंडल में असीम गोराई एवं सूर्य भूषण आदि उपस्थित थे।

Related posts

डॉ याज्ञवल्क्य शुक्ल पुन: बनाए गए अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री, अभाविप प्रदेश कार्यालय में की गई आतिशबाजी व मिठाई खिलाकर दी बधाई

admin

बोकारो : तीरंदाजी प्रशिक्षक करण कर्मकार के बड़े पुत्र गोल्ड मेडलिस्ट नवोदित तीरंदाज दीपक का निधन

admin

मेधावी स्किल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर कुलदीप शर्मा ने चैंबर पदाधिकारी से किया मुलाकात

admin

Leave a Comment