गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया प्रखंड के झुमरा पहाड़ की तलहटी में बड़की सीधावारा पंचायत के नावाडीह ग्राम के समीप मंडरिया नाला में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना मद से बनने वाले पुल का शिलान्यास बुधवार को गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया.इस अवसर पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास के कार्य कराए जा रहे हैं और लोगों की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. कहा कि सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है और पुल-पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. इसी प्रकार सड़क, बिजली,पानी,स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य किया जा रहा है.
विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि पूरे गोमिया विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास के कार्य किये जा रहे हैं और लोगों को उनकी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क व पुल पुलिया के निर्माण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है और सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. कहा कि कोई भी ऐसा ग्रामीण क्षेत्र नहीं होगा,जहाँ पर सड़क न हो.सड़क बनने पर ग्रामीण अपनी उपज का सामान शहरी क्षेत्रों में जा कर बेच सकेंगे और रोजगार से जुड़ सकेंगे.इसी प्रकार घर घर पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.बिजली,शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी कार्य किये जा रहे हैं.सांसद भी क्षेत्र में विकास के कार्य युद्ध स्तर से कर रहे हैं.सभी विकास के कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना होगा. मौके पर जिप सदस्य विमला देवी,मुखिया रीतलाल महतो,पूर्व मुखिया डालचंद महतो,आजसू के प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो,कामेश्वर महतो,नारायण महतो,पूर्व पंसस राजू महतो,प्रभु केशरी,घनश्याम महतो,कौलेश्वर रविदास,सुंदर रविदास,शिवचरण महतो,उत्तम केशरी आदि उपस्थित थे.