झारखण्ड बोकारो

सांसद ढुलू महतो की सासु माँ का हुआ अंतिम संस्कार, दामोदर तट पर दी गई श्रद्धांजलि…

राजनेताओं और समर्थकों का उमड़ा सैलाब

बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को धनबाद लोकसभा के सांसद ढुलू महतो की सासु माँ का दामोदर नदी के तट (तेलमच्चो) पर पूरे विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। दिवंगत आत्मा को उनके पुत्र सह भाजपा नेता सुभाष महतो ने मुखाग्नि दी।

इस दुखद अवसर पर सांसद ढुलू महतो ने कहा, “मेरी पूज्य सासु माँ का पंचतत्व में विलीन होना मेरे लिए अत्यंत दुखद एवं व्यक्तिगत क्षति का क्षण है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में हज़ारों शुभचिंतकों ने जो साथ दिया, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ।”
अंत्येष्टि में सांसद जी की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी, पुत्र प्रशांत, बोकारो की विधायक श्रीमती श्वेता सिंह, बाघमारा के विधायक श्री शत्रुघ्न महतो, बोकारो के पूर्व विधायक श्री बिरंचि नारायण, भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय, रोहितलाल सिंह, समाजसेवी हाकीम महतो, सुनील महतो, अमर दुबे, गणेश राय, लक्ष्मण नायक, वीर भद्र सिंह, परिंदा सिंह, मुकेश राय, मंटू राय, श्याम गुप्ता, अमर स्वर्णकार, कन्हैया पांडे, मनोज सिंह, विक्रम महतो, दिलीप श्रीवास्तव, लालजी महतो, गौर रजवार, शंकर रजक, मोहन गोराई, डब्बू सिंह, विक्की राय, ब्रज दुबे, विकास कुमार, प्रदीप कुमार, अभिषेक ध्रुव, राघव मिश्रा, भानु प्रताप सहित दर्जनों वरीय राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। धनबाद एवं बोकारो जिले के हजारों सांसद समर्थकों ने भी उपस्थित होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related posts

PM मोदी ने रांची-पटना सहित पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किया शुभारंभ

admin

तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के सफल हेतु युवाओं को आगे आना होगा : मो. असलम

admin

सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक घायल,गोमिया विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो पहुंचे अस्पताल, परिजनों को ढाढस बंधाया..

admin

Leave a Comment