झारखण्ड धनबाद

सांसद प्रतिनिधि खनन विभाग विजय कुमार सिंह ने की एसडीपीओ,निरसा से औपचारिक मुलाकात

सरबजीत सिंह, धनबाद

निरसा/चिरकुंडा:- सांसद प्रतिनिधि ( खनन विभाग), निरसा विधानसभा क्षेत्र से विजय कुमार सिंह ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत माणिक बाखला से औपचारिक रूप से मुलाकात की! जिसमें विजय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि सांसद के आदेश के अनुसार विभिन्न विषयों पर वार्ता करने हेतु एक औपचारिक मुलाकात की गई है !

साथ ही कहा कि सांसद के द्वारा जो पद मुझे दिया गया है उस पद के पत्र को एस डी पी ओ, निरसा को दिया गया और आगे विभिन्न विषयों पर चर्चा हेतु जल्द अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा से मुलाकात करेंगे! वही विजय कुमार सिंह के साथ निरसा से विवेक के साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related posts

पेटरवार में सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का लगा रहा तांता

admin

ईसीएल की 49वीं वार्षिक आम बैठक 1 अगस्त, 2024 को आयोजित की गई

admin

हिन्दू जागरण मंच ने पहाड़ी मन्दिर मुख्य द्वार पर लगाया नि:शुल्क सेवा शिविर, दुग्ध, पुष्प व बिल्वपत्र का किया नि:शुल्क वितरण

admin

Leave a Comment