झारखण्ड धनबाद

सांसद प्रतिनिधि खनन विभाग विजय कुमार सिंह ने की एसडीपीओ,निरसा से औपचारिक मुलाकात

सरबजीत सिंह, धनबाद

निरसा/चिरकुंडा:- सांसद प्रतिनिधि ( खनन विभाग), निरसा विधानसभा क्षेत्र से विजय कुमार सिंह ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत माणिक बाखला से औपचारिक रूप से मुलाकात की! जिसमें विजय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि सांसद के आदेश के अनुसार विभिन्न विषयों पर वार्ता करने हेतु एक औपचारिक मुलाकात की गई है !

साथ ही कहा कि सांसद के द्वारा जो पद मुझे दिया गया है उस पद के पत्र को एस डी पी ओ, निरसा को दिया गया और आगे विभिन्न विषयों पर चर्चा हेतु जल्द अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा से मुलाकात करेंगे! वही विजय कुमार सिंह के साथ निरसा से विवेक के साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related posts

मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत अचानक बिगड़ी, पारस अस्पताल में भर्ती

admin

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आयोजित किया मेगा रिटेल एक्स्पो कार्यक्रम

admin

चिरकुंडा नगर परिषद् द्वारा “वुमेन फॉर ट्री अभियान” के तहत वृक्षारोपण की किया तैयारी

admin

Leave a Comment