Uncategorized

सांसद व विधायक ने किया सड़क का किया शिलान्यास, निर्माण करवाने भूले, ग्रामीण हुए आक्रोशित

नितीश_मिश्र

राँची/नगड़ी(खबर_आजतक): राँची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ, हटिया विधायक नवीन जयसवाल और खिजरी विधायक राजेश कच्छप के द्वारा शिलान्यास भी किया गया पर कर्ई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक इस रोड पर कोई काम आरंभ नहीं किया गया है जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित है। पंछिंगा से पांडू टोली मुक्तिधाम तक यह रोड बहुत ही जर्जर अवस्था में है जिसमें पैदल चलने के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। विशेषकर स्कूली बच्चे, महिलाएँ, किसान, साइकिल में एवं पैदल चलने वाले लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर यह रोड बहुत जल्दी नहीं बना तो वोट का बहिष्कार भी किया जाएगा। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जिस ओर से रोड बनाने का आरंभ करना चाहिए उधर से ना कर लोधमा कुमार टोली, कटारी टोली की तरफ से किया जा रहा है। ठेकेदार ने इस रोड को मजाक बनाकर रख दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि सांसद संजय सेठ और विधायक नवीन जयसवाल आकर देखें कि इस रास्ते की क्या हालत है? यहाँ ग्रामीणों पैदल चलना मुश्किल हो गया है। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि पंछिंगा रोड से बनाने का आदेश ठेकेदारों को दिया जाए।

Related posts

जीवन की हर समस्याओं का समाधान श्रीमद्भागवत एवं रामायण में अंतर निहित है: प्रो गोपाल पाठक

admin

झारखण्ड में पहले चरण का कल थम जाएगा चुनावी शोर; इन 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

admin

पढ़ाई में एकाग्रता के लिए आनंदयुक्त वातावरण आवश्यक : डॉ. गंगवार

admin

Leave a Comment