मीर उबैद उल्लाह
लोहरदगा (ख़बर आजतक) : लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत ने नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और राज्य के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने भी सांसद को नववर्ष की बधाई देते हुए राज्य को विकास की नई गति देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
बैठक के दौरान सांसद सुखदेव भगत ने झारखंड में पेसा कानून लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय संविधान की भावना के अनुरूप ग्राम स्वशासन को सशक्त बनाने की दिशा में एक साहसिक और ऐतिहासिक कदम है, जो राज्य में न्यायपूर्ण, सहभागी एवं सतत विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।
मुलाकात के समय गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन भी उपस्थित थीं। सांसद ने उन्हें भी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। बातचीत के दौरान राज्य के आदिवासी-मूलवासी हितों, पंचायत सशक्तिकरण और विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई।
