अपराध झारखण्ड धनबाद

साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

निरसा (खबर आजतक):- धनबाद साइबर थाना काण्ड सं0-31/23, दि०-16.09.2023 के प्राथमिकी अभियुक्त बिमल रविदास, पे०-लखन रविदास उर्फ भुटन रविदास, सा०-पिठाकियारी, थाना-निरसा, जिला-धनबाद को मैथन होटल, मैथन के समीप स्थानीय थाना के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पुछताछ में मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा सरकार का सुखाड योजना का लाभ देने के नाम से कई व्यक्तियों का खाता खुलवा कर उनका पासबुक एवं ए०टी०एम० लेकर साइबर ठगी करके पैसे इसी खाते में मंगवाता था एवं अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर ठगी के पैसे की निकासी कर आपस में बांट लेते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध झारखण्ड राज्य के अलावे अन्य राज्यों में भी साइबर मामलों में संलिप्तता की बात प्रकाश में आई है जिसका सत्यापन किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो मोबाईल, तीन सीम कार्ड, एक बुलैट मोटरसाइकिल एवं 28000/- (अठाइस हजार) रुपये नगद बरामद किया गया है।

Related posts

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को पूरा करना हमारी प्राथमिकता: बाबूलाल

admin

संत ज़ेवियर्य विद्यालय में महिला स्वास्थ्य संबंधित सेमिनार का आयोजन

admin

संजय सिंह यादव के नेतृत्व में शिक्षक संघ व सहायक पुलिसकर्मी से मिला राजद का शिष्टमंडल

admin

Leave a Comment