कसमार गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो

साडम संतोषी मन्दिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्री गणेशा पूजा महोत्सव के चौथे दिन उमड़ी श्रद्धांलुओं की भीड़

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया प्रखण्ड स्थित साडम संतोषी मन्दिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्री गणेशा पूजा महोत्सव के चौथे दिवस की कथा में देवी ज्योति शास्त्री जी ने रामजन्म उत्सव प्रसंग के उपरांत भगवन श्री राम के दर्शन करने चोरी चोरी आए भगवान शिव की कथा का उपस्थित श्रद्धालुओं को अमृतपान कराया , यहां कथा उन्होंने कहा कि एक बार की बात है भगवान शिव और माता पार्वती कैलाश पर बैठ हरिनाम संकीर्तन कर रहे थे, उसी समय भगवान शिव ने माता पार्वती से कहा, “आज मैं आपको अपनी एक चोरी के बारे में बताना चाहता हू”. यह सुन पार्वती जी को बड़ा अजीब लगा और वह बोलीं, ” आपकी चोरी! परंतु आपको चोरी करने की क्या आवश्यकता पड़ गई…?” यह सुन बाबा मुस्कुराए और बोले, “हां यू मेरी चोरी! यह बात आजतक किसी को नहीं पता की जब भगवान राम बाल रूप में अयोध्या जी में प्रकटे थे तब हम और काकभुशुण्डि जी मनुष्य का शरीर बनाकर उनके दर्शन के लिए गए थे”. और महिला रूप धारण करके उनके दर्शन करने को गए थे, देवी ज्योति शास्त्री ने कथा श्रवण कराते हुए कहा कि
राम नाम अवलंब बिनु, परमारथ की आस।
बरषत वारिद-बूँद गहि, चाहत चढ़न अकास॥
राम-नाम का आश्रय लिए बिना जो लोग मोक्ष की आशा करते हैं अथवा धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष रूपी चारों परमार्थों को प्राप्त करना चाहते हैं वे मानो बरसते हुए बादलों की बूँदों को पकड़ कर आकाश में चढ़ जाना चाहते हैं। भाव यह है कि जिस प्रकार पानी की बूँदों को पकड़ कर कोई भी आकाश में नहीं चढ़ सकता वैसे ही राम नाम के बिना कोई भी परमार्थ को प्राप्त नहीं कर सकता। इससे पूर्व कार्यक्रम में, बृंदावन से आई सुश्री अनुराधा सरस्वती ने भगवन राम जी की जन्म उत्सव मनाया और उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, वही आचार्य छोटे सरकार ने शिव पुराण की कथा का श्रवण करा कर उपस्थित स्रधलुओ को खूब झुमाया, इससे पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस प्रदेश महासचिव स्वेता सिंह व डॉक्टर प्रभात रंजन ने सयुक्त रूप से ब्यास पीठ पर विराजमन कथाकारों को पुष्प मालाअर्पित कर और चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया, वही कमिटी सदस्यों ने श्रीमति स्वेता सिंह और डॉक्टर प्रभात रंजन को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया, मौके पर, पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, प्रकाश लाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शेखर प्रजापति, जिला परिषद् अकाश लाल सिंह,आरडी साहू, रंजीत कुमार, सूरज लाल सिंह, पंकज जैन, अशोक कुमार, राजेश भंडारी, बलराम रवानी, सनत प्रसाद,रोहित ठाकुर, किरण कुमार, धन्नजय रविदास, मदन मोहन प्रसाद, अकास कुमार, अंकुश भंडारी, हरि दास, आदि मौजूद थे

Related posts

केंद्र सरकार की सहमति के बाद भुईहर मुंडा को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देगी राज्य सरकार : आलमगीर

Nitesh Verma

सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह की बहनों ने निकाली श्रद्धांजली सह आक्रोश रैली

Nitesh Verma

राँची : घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे युवक को रिवाल्वर के साथ किया गिरफ्तार

Nitesh Verma

Leave a Comment