झारखण्ड पेटरवार बोकारो

सातवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला करली समाप्त

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार : पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़वा टाँड़ स्थित आंख अस्पताल के समीप कलश कुमार, ने अपने घर के भेंटीलेटर से गमछा के सहारे फाँसी फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली । मृतक की बहन ने बताया की घटना से पूर्व अपनी भगनी को कुरकुरे, माजा पिला कर उसके साथ खेलने के बाद घर के कमरे में चला गया और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इसी बीच मैं बेटी को लेकर घूमने चली गई जब घूम कर आयी और दरवाजा को काफी देर तक ठक ठकाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तब घर के पीछे से दीवार फांद कर अंदर गई तो घटना कि जानकारी हुई। जिसकी जानकारी पेटरवार पुलिस को दी गई। पेटरवार पुलिस को जानकारी मिलते ही दल बल के साथ पहुंची एवं शव को भेंटिलेटर से उतारा एवं शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि पिता संतोष गंजू का पुत्र कलश कुमार 13 वर्ष तीन भाई बहन में सबसे छोटा था। कलश कुमार मध्य विद्यालय पेटरवार का कक्षा सातवीं का छात्र था। पेटरवार पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है घटना की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

Related posts

भारत माता की जयघोष के साथ डीएवी-6 के 400 विद्यार्थियों ने चंद्रयान-3 का किया स्वागत|

admin

एमआर अभियान के तेरहवें दिन 36 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका

admin

सीएमपीडीआई एवं अक्षय पात्र फाउंडेशन, राँची के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

admin

Leave a Comment