झारखण्ड पेटरवार बोकारो

सातवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला करली समाप्त

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार : पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़वा टाँड़ स्थित आंख अस्पताल के समीप कलश कुमार, ने अपने घर के भेंटीलेटर से गमछा के सहारे फाँसी फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली । मृतक की बहन ने बताया की घटना से पूर्व अपनी भगनी को कुरकुरे, माजा पिला कर उसके साथ खेलने के बाद घर के कमरे में चला गया और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इसी बीच मैं बेटी को लेकर घूमने चली गई जब घूम कर आयी और दरवाजा को काफी देर तक ठक ठकाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तब घर के पीछे से दीवार फांद कर अंदर गई तो घटना कि जानकारी हुई। जिसकी जानकारी पेटरवार पुलिस को दी गई। पेटरवार पुलिस को जानकारी मिलते ही दल बल के साथ पहुंची एवं शव को भेंटिलेटर से उतारा एवं शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि पिता संतोष गंजू का पुत्र कलश कुमार 13 वर्ष तीन भाई बहन में सबसे छोटा था। कलश कुमार मध्य विद्यालय पेटरवार का कक्षा सातवीं का छात्र था। पेटरवार पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है घटना की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

Related posts

राजेश कश्यप,विधायक, खिजरी विधानसभा की ओर से समस्त राज्यवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

admin

जूडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता के सब जूनियर छात्रा एमजीएम स्कूल की श्रेया ने मारी बाजी, स्वर्ण पदक जीतकर बनी गोल्डन गर्ल

admin

उपायुक्त राँची ने जनता दरबार में सुनी जनता की समस्याएं, निष्पादन का दिया निर्देश

admin

Leave a Comment