गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो

सात दिवसीय गणेश महोत्सव प्रारम्भ, पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ


गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखण्ड के साड़म संतोषी मंदिर के निकट सात दिवसीय गणेश महोत्सव के पूजा पंडाल और मीना बाजार का पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने उद्घाटन किया. 17 वें वर्ष के इस गणेश महोत्सव का कार्यक्रम 7 से 13 सितबंर तक चलेगा. 7 सितबंर को भगवान गणेश का विधिवत पूजन किया गया. 7 से लेकर 11 सितबंर तक रात्रि में देवी अनुराधा सरस्वती, वही 11आचार्य छोटे सरकार व ज्योति शास्त्री का प्रवचन होगा. वहीं 12वही 13सितबंर को हेमंत दुबे का भक्ति प्रवचन और जागरण कार्यक्रम होगा.

मौके पर डिजनीलैंड और मीना बाजार का भी उद्धाटन किया गया. इधर, पंडित लखन उपाध्याय, अवधेश तिवारी व राजू तिवारी ने मंत्रोच्चार के साथ उद्घाटन समारोह संपन्न कराया. मौके पर पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजित कुमार,जिप सदस्य अकाश लाल सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह, अजीत कुमार सहाय, धनजंय रविदास, मनबोध डे, सनत प्रसाद, मोहन चौधरी, विजय राम, अशोक राम, पंकज जैन, अकाश कुमार बबलू यादव, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार,रोहित ठाकुर, अरूण कुमार डे, राजेश भण्डारी, बासुदेव यादव, अजीत नारायण प्रसाद, मधु चंडे, आकाश कुमार, अनिल रवानी, राजेन्द्र अग्रवाल,सहित अन्य लोग शामिल थे.

Related posts

उत्पाद उपायुक्त से मिले उज्ज्वल प्रकाश तिवारी, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर शराब पीने पर प्रतिबंध की माँग की

admin

चेंबर चुनाव: टीम शैलेन्द्र ने शुरु किया पदयात्रा, चुनाव को लेकर कल टाटीसिलवे में बैठक आयोजित

admin

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में शिबू सोरेन का जाना कुशलक्षेम

admin

Leave a Comment