झारखण्ड बोकारो

सात माह बाद मां-बेटी की भावुक मुलाकात – ‘मे आई हेल्प यू फाउंडेशन’ ने बिछड़ी महिला को परिवार से मिलाया

बोकारो: ‘मे आई हेल्प यू फाउंडेशन – बोकारो’ की टीम ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला पूजा घोष को सात महीने बाद उसके परिवार से मिलाया।

पूजा घोष सरायकेला के केंड्रा गांव की रहने वाली हैं, जो मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण भटकते हुए बोकारो पहुंच गई थीं। वह बीते सात महीनों से अपने घर से लापता थीं। परिवार ने उन्हें ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

कुछ दिन पहले बोकारो महिला थाना प्रभारी मीरा लकरा ने इस मामले में मे आई हेल्प यू फाउंडेशन से संपर्क किया। संस्था के सदस्य अभिजीत कुमार (बिट्टू) ने महिला की मदद की और उनका एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर साझा किया।

वीडियो वायरल हुआ और वह महिला के पड़ोसी तक पहुंचा। पड़ोसी ने वीडियो उनकी बेटी को दिखाया। बेटी ने तुरंत संस्था से संपर्क किया और इसके बाद पूजा घोष को उनके पति और बेटी को सौंप दिया गया।

मां-बेटी की सात महीने बाद हुई यह मुलाकात बेहद भावुक रही। मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।

इस कार्य में सहयोग देने वाले बोकारो सदर प्रांजल डंडे, महिला थाना प्रभारी मीरा लकरा, शर्मिला मांझी, चौरसिया बाबा, चास नगर निगम के प्रवीण जी, लक्ष्मण जी सहित मे आई हेल्प यू फाउंडेशन की पूरी टीम का आभार प्रकट किया गया।

Related posts

धनबाद : कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट ने मनाया 5वां स्थापना दिवस

admin

रोटरी सत्र 24-25 के लिए रोटरी क्लब चास की नई टीम का गठन, बिनोद चोपडा बने अध्यक्ष

admin

डीएवी-6 में विश्व एड्स दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

admin

Leave a Comment